मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव है। वहीं एक बार फिर प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार, 01 नवंबर को अनूपपुर, डिंडौरी और सिवनी के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान सीएम पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर जिले जाएंगे और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। डिंडौरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करने आज एक नवंबर बुधवार को बजाग और ग्राम कनेरी आ रहे हैं। सभा के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जिले के शहपुरा विधानसभा अंतर्गत मेहेदवानी जनपद के ग्राम कनेरी पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। इसी तरह सिवनी जिले के लखनादौन विधानसभा के घंसौर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें