टेस्ला के CEO एलन मस्क आज अपना पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोडक्ट लॉन्च करने वाले हैं। मस्क ने लिखा कि कुछ मामलों में उनका प्रोडक्ट बाजार में मौजूद AI प्रोडक्ट्स से एकदम अलग साबित होने वाला है। मीडिया की माने तो, एलन मस्क अपने इस प्रोडक्ट से बाजार में मौजूद चैट जीपीटी और बार्ड जैसे एआई चैटबॉट को टक्कर देने की सोच रहे हैं। मस्क की कंपनी Xai को मार्च में लॉन्च किया गया था जिसके बाद कंपनी की एक वेबसाइट भी लाइव की गई। वेबसाइट के मुताबिक, मस्क की इस कंपनी में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट समेत बड़ी-बड़ी कंपनियों के एक्स एम्प्लॉइज हैं जो नए प्रोडक्ट पर महीने से काम कर रहे हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एलन मस्क ने एक X पोस्ट में कहा- ‘@xAI अपना पहला AI एक चुनिंदा समूह के लिए जारी करेगा। कुछ मामलों में, यह वर्तमान में मौजूद प्रोडक्ट्स में बेस्ट है।’ एलन मस्क अपने इस प्रोडक्ट से बाजार में मौजूद चैट जीपीटी और बार्ड जैसे एआई चैटबॉट को टक्कर देने की सोच रहे हैं। मस्क ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोडक्ट के बारे में सोशल मीडिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें आपको मिलने वाले जवाब या प्रतिक्रिया में ह्यूमर भी मिक्स होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें