केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के समक्ष शनिवार को बंसल वन स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मीडिया की माने तो, रिटायर्ड आरटीओ जगदीश मीणा के साथ दो सरपंच, दो पूर्व सरपंच समेत कई नेताओं ने भी बीजेपी का हाथ थाम लिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में मीणा समाज के सदस्यों ने बीजेपी की सदस्यता ली है। इन सभी को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सदस्यता ग्रहण कराई। सरपंच शिवराज मीणा, पूर्व जनपद सदस्य देवेंद्र मीणा, पूर्व सरपंच राजेंद्र मीणा, पूर्व सरपंच कैलाश मीणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य फूल सिंह मीणा, कैलाश मीणा, हनुमंत मीणा और मुरारीलाल मीणा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी और डॉ दुर्गेश केसवानी भी उपस्थित रहे।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें