केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू), अगरतला परिसर की आधारशिला रखी। पूरे उत्तर-पूर्व में इस तरह के विज्ञान विश्वविद्यालय का यह पहला परिसर है, जिसमें नारकोटिक फोरेंसिक जैसे यूजी-पीजी पाठ्यक्रम शामिल हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (BJP)-इंडीजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) के नेतृत्व वाली सरकार के चार साल पूरा करने के अवसर पर मंगलवार को राज्य में एकदिवसीय यात्रा पर थे।
मिली जानकारी के अनुसार,शाह पूर्वाह्न करीब 11 बजे महाराज बीर बिक्रम हवाईअड्डा पहुंचे, जहां से वह पहले गोमती गए और वहाँ उन्होंने त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष टिंकू रॉय ने बताया कि बीजेपी अपनी सरकार के चार साल पूरा करने के उपलक्ष्य में रैली को एक बड़ा आयोजन बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि बिप्लब देब के नेतृत्व वाली सरकार के नौ मार्च को चार साल पूरे हो रहे हैं इसके मद्देनजर ये कार्यक्रम आयोजित किया गया।