Happy Birthday Ashutosh Rana: अभिनेता आशुतोष राणा आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे है

0
180

अभिनेता आशुतोष राणा आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आशुतोष का जन्म 10 नवंबर 1967 को मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के एक छोटे से गांव गदरवारा में हुआ था। आशुतोष राणा भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम हैं जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। आर्ट फिल्मों में शानदार अभिनय से लेकर कमर्शियल फिल्मों में एक भरोसेमंद नाम बने हैं। करीब दो दशक से ज्यादा लंबे करियर में आशुतोष राणा ने कई शानदार किरदार निभाकर दर्शकों पर छाप छोड़ी है।

मीडिया की माने तो, आशुतोष राणा LLB करने के बाद वकालत में अपना करियर बनाना चाहते थे लेकिन उनके गुरु ने उन्हें एक्टिंग में अपना करियर बनाने की सलाह दी। एक्टर दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के 1994 बैच में एडमिशन ले लिया। एनएसडी से एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने के बाद उन्हें एनएसडी में ही नौकरी का ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने फिल्म में एक्टिंग को चुना। आशुतोष को फिल्म परदेसी रे से बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म ‘दुश्मन’ से मिली। आशुतोष राणा ने दुश्मन में विलेन का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here