नेशनल हेराल्ड मामला : ईडी का सोनिया व राहुल गांधी को नोटिस, 8 जून को बुलाया पूछताछ के लिए

0
228

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी ने नोटिस भेजा है। ऐसा दावा कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है। ईडी की ओर से बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई की गई है। नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि हमें डराने के लिए ऐसा किया जा रहा है, लेकिन हम न डरेंगे और न झुकेंगें। डटकर इसका सामना करेंगे। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी व रणदीप सुरजेवाला ने प्रेसवार्ता कर बताया है कि, ईडी ने सोनिया गांधी को 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है।

ईडी ने हाल ही में यंग इंडियन में कथित वित्तीय अनियमितताओं के चलते केस दर्ज किया था। इसी को नेशनल हेराल्ड का स्वामित्व प्राप्त है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत सोनिया और राहुल गांधी को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया गया।

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सोनिया गांधी को 8 जून को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वे लोग इस नोटिस से डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here