आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के कल खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से और इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रनों से हरा दिया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 306 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदय ने दमदार पारी खेली। तौहीद ने 79 गेंद पर 74 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शॉन एबट और एडम जंपा को दो-दो विकेट मिले। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 44.4 ओवर में 2 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने अपना सबसे बड़ा टारगेट चेज किया। ऑस्ट्रेलिया से मिचेल मार्श ने शतक लगाया। वह 177 रन बनाकर नाबाद रहे। स्टीव स्मिथ ने 63* और डेविड वॉर्नर ने 53 रन बनाए।
वही, कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 93 रनों से हराया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 337 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 84, जो रूट ने 60 और जॉनी बेयरस्टो ने 59 रन बनाए। डेविड मलान ने 31, हैरी ब्रूक ने 30 और जोस बटलर ने 27 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने तीन विकेट लिए। शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर को दो-दो सफलता मिली। इफ्तिखार अहमद ने एक विकेट लिया। पाकिस्तान ने 338 रन का पीछा करते हुए 244 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए आगा सलमान ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। कप्तान बाबर ने 38 और रिजवान ने 36 रन बनाए। अंत में हारिस रऊफ ने 35 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने तीन विकेट लिए। आदिल राशिद, गस एटकिंसन और मोईन अली को दो-दो विकेट मिले। क्रिस वोक्स ने एक विकेट लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान और इंग्लैंड का सफर खत्म हो चुका है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया और अंत में न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। वहीं, 16 नवंबर को दूसरे सेमीफाइनल में कोलकाता के ईडन गार्ड्ंस में ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #AUSvsBAN #BANvsAUS #ENGvsPAK #PAKvsENG
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें