इनोवेशन इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए भारत और अमेरिका ने समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

0
207
Image source: @ANI
Image source: @ANI

भारत और अमेरिका ने अपने कॉमर्शियल डायलॉग के तहत “इनोवेशन हैंडशेक के माध्यम से इनोवेशन इकोसिस्टम को बढ़ावा देने क लिए एक समझौते (MOU) पर हस्ताक्षर किया है। इस मौके पर अमेरिका की मंत्री जीना रायमोंडो और भारत की तरफ से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहे। मीडिया की माने तो, भारत और अमेरिका के बीच इस समझौते की रूपरेखा पिछले साल जून में पीएम मोदी की अमेरिका की यात्रा के दौरान ही तैयार की गई थी। पीएम मोदी ने पिछले साल ही इसे लेकर एक घोषणा भी की थी।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, इस MOU पर सैन फ्रांसिस्को में “डिकोडिंग द “इनोवेशन हैंडशेक”: यूएस-इंडिया एंटरप्रेन्योरशिप पार्टनरशिप” नामक किक-ऑफ इंडस्ट्री राउंडटेबल में हस्ताक्षर किए गए। यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा सह-आयोजित और नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैसकॉम) और स्टार्टअप इंडिया द्वारा समर्थित इस कार्यक्रम में प्रमुख आईसीटी कंपनियों के सीईओ, अधिकारी उद्यम पूंजी फर्मों और महत्वपूर्ण और उभरते प्रौद्योगिकी क्षेत्र में स्टार्टअप के संस्थापकों ने चर्चा की। इस चर्चा के दौरान खास तौर पर अमेरिका-भारत प्रौद्योगिकी सहयोग को कैसे बढ़ाया जाए, इस पर बात हुई।

इस MOU के साइन होने से दोनों पक्षों के गतिशील स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को जोड़ने, सहयोग के लिए विशिष्ट नियामक बाधाओं को संबोधित करने, स्टार्टअप के लिए फंड जुटाने जैसी जानकारी, बेस्ट प्रैक्टिस को साझा करने और विशेष रूप से महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों (सीईटी) में इनेशियटिव और जॉब ग्रोथ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया हैै।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here