बरेली के देवरनिया इलाके में ईटों का भरा ट्रैक्टर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एक ही गांव के दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोगिंदर (25) गांव के ही संजीव (19), शिवम, भूपेंद्र और ट्रैक्टर चालक कृष्ण पाल के साथ ईंट भट्ठे पर काम करते थे। बुधवार तड़के भट्ठे से ईंट भरकर ट्रैक्टर ट्राली से बहेड़ी की तरफ जा रहे थे। अदलपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने ईंट भरकर ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। हादसे में जोगिंदर और संजीव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक समेत बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मीडिया की माने तो, ट्रैक्टर चालक सहित कृष्ण गोपाल शिवम भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक युवकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें