बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में बेहद ही खराब प्रदर्शन किया, जिसके बाद बाबर आजम ने कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया। बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। बाबर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए कप्तानी से इस्तीफा देने की जानकारी साझा की।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को घोषणा की है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शान मसूद राष्ट्रीय टीम की कमान संभालेंगे। पीसीबी ने साथ ही पुष्टि की है कि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान का टी20 इंटरनेशनल कप्तान बनाया गया है। बाबर आजम के पाकिस्तान के सभी प्रारूपों से कप्तानी छोड़ने के कुछ घंटे बाद यह घोषणा हुई। बाबर आजम ने 2019 अक्टूबर से पाकिस्तान टीम की कमान संभाली और मई में पहली बार पाकिस्तान को आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचाया।
पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण से बाहर हो गई। बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में 9 मैच खेले, जिसमें पांच मैचों में शिकस्त सही। इसमें अफगानिस्तान के खिलाफ हार शामिल है। तब से ही बाबर आजम की कप्तानी पर संदेह जताया जा रहा था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #BabarAzam
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें