उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2 अन्य घायल हुए हैं। हादसे में हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, शुक्रवार सुबह एक डंपर अनियंत्रित हो गया और पिकअप में ठोकर मारते हुए सड़क किनारे झोपड़ियों पर चढ़ गया। इस हादसें में 5 लोग घायल हो गए। उन्हें पुलिस जिला अस्पताल ले गई। जहां 3 की मौत हो गई। तीनों मृतक पैडलेगंज फोरलेन के पास खिलौने बेचने का काम करते थे। रात में वे सड़क किनारे ही झोपड़ी में सो रहे थे। पुलिस ने ड्रायवर को गिरफ्तार कर डंपर कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने डंपर मालिक और चालक के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है।
इस भीषण हादसे के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ ने शोक जताया। सीएम ने तीन लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों का उचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घटना में घायल हुए लोगों को 50 हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा की।