बॉलीवुड में 60-70 के दशक में अपने डांस से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली हेलेन का आज जन्मदिन है। हेलन बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर हैं। अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हेलन कई फिल्मों में दिखाई दीं हैं। उन्होंने कई फिल्मों में गेट अपीयरेंस किया और कई में सहायक एक्ट्रेस की भूमिका में काम किया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हेलेन का जन्म 21 नवंबर 1938 को बर्मा में हुआ था और उनका पूरा नाम हेलेन एनी रिचर्डसन है। बता दें हेलन के पिता एंग्लो इंडियन और माँ बर्मीज थीं और उनका पूरा परिवार वो देश छोड़कर भारत आ गए। हेलन जब 19 साल की थीं तब उन्हें फिल्मी दुनिया मे कदम रखने का मौका मिला। उन्होंने फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ से अपने काम की शुरुआत की। इस फिल्म के गाने ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ से हेलन जवां दिलों की धड़कन बन गई। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में कश्मीर की कली, एन इवनिंग इन पेरिस, अराधना, अमर प्रेम जैसी फ़िल्मों में काम किया। वहीं पिया तू अब तो आजा, महबूबा ओ महबूबा, मुंगड़ा मुंगड़ा, आ जाने जां…जैसे गानों से हेलेन ने सबको अपना दीवाना बना लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें