मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान वह अयोध्या से 403 करोड़ की लागत वाली योजना का शुभारंभ करने जा रहे हैं। दरअसल सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने समाजवादी पार्टी के दौरान बंद हो चुकी हॉट कुक्ड मील योजना को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है।
मीडिया की माने तो, सीएम योगी आज सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या के पुलिस लाइन में पहुंचेंगे। अयोध्या दौरे के शेड्युल के अनुसार सीएम यहां हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे और तकरीबन तीन घंटे जिले में बिताएंगे। वे यहां कंपोडिट विद्यालय में हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ करेंगे। जहां से वह करीब 11 बजकर 20 मिनट पर कंपोजिट विद्यालय से पुलिस लाइन हैलीपैड पहुंचेंगे। पुलिस लाइन के रवाना होकर करीब 11 बजकर 40 मिनट पर राम कथा पार्क हैलीपैड पर पहुंचेंगे। जहां पर 11 बजकर 45 मिनट पर हनुमानगढ़ी मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन और पूजन करेंगे। जिसके बाद वह करीब 12 बजे रामलला के दरबार पहुंचकर राम लला की आरती करेंगे। यहां पर भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन भी करेंगे। फिर वह करीब 12 बजकर 20 मिनट पर बड़ा भक्त मंदिर में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद वह करीब 1 बजे दोपहर को लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें