अभिनेता सलमान खान के बैनर (SKF) की फिल्म ‘फर्रे’ इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। इसका निर्माण सलमान अपने प्रोडक्शन हाउस ‘सलमान खान फिल्म्स’ के बैनर तले कर रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘फर्रे’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में अलीजेह के अलावा सौमेंद्र पाधी, साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट और रोनित बोस रॉय भी नजर आएंगे।’फर्रे’ का निर्देशन सौमेन्द्र पाढ़ी द्वारा किया जा रहा है।
मीडिया की माने तो, सलमान खान के बैनर तले बनी ‘फर्रे’ एक थ्रिलर फिल्म है। जिसमें एक्टर की भांजी अलीजेह भी नजर आ रही हैं। ट्रेलर को देखकर ये पता लगता है कि फिल्म की पूरी कहानी स्कूल के बच्चों के आसपास घूमती है। जो एगजाम में चीटिंग करने की कोशिश करते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें