एक्शन से भरपूर फिल्में देखकर ऊब गए हैं तो सिनेमाघरों में जल्द ही इमोशनल फैमिली ड्रामा दस्तक देने वाली है। हम बात कर रहे हैं मृणाल ठाकुर और सुपरस्टार नानी स्टारर फिल्म ‘हाय नन्ना’ (हिंदी वर्जन ‘हाय पापा’) की। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में, फिल्म का दिल छू लेने वाला ट्रेलर जारी कर दिया गया है। मृणाल ठाकुर हिंदी सिनेमा के बाद अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जलवा बिखेर रही हैं। ‘सीता रामम’ की सफलता के बाद मृणाल ठाकुर एक और मच अवेटेड फिल्म में नजर आने वाली हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘हाय नन्ना’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही काफी पसंद किया जा रहा है।
मीडिया की माने तो, साउथ के सुपरस्टार नवीन बाबू घंटा उर्फ नानी और मृणाल ठाकुर स्टारर ‘हाय नन्ना’ का ट्रेलर आज सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया। फिल्म की कहानी पिता और बेटी की है। बच्ची के पास पापा, दादा और चाचू सब होते हैं, लेकिन वह अपनी मां के बारे में जानने के लिए बेताब रहती है। ट्रेलर की शुरुआत विराज (नानी) से होती है, जो अपनी बेटी को एक राजा की कहानी सुनाता है, जिसमें दादा और चाचू तो होते हैं, लेकिन रानी का किरदार नहीं होता है। शौरयुव द्वारा निर्देशित ‘हाय नन्ना’ यानी ‘हाय पापा’ 7 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अंगद बेदी और जयराम भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें