‘मिस्टर आईपीएल’ नाम से फेमस पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। 27 नवंबर 1986 को जन्मे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना किसी पहचान के मोहताज नहीं है। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने क्रिकेट में ऊंचाइयों को छुआ और वो सबकुछ हासिल किया जो एक क्रिकेटर का सपना होता है। उन्होंने रिकॉर्ड बुक में कई कीर्तिमान बनाए तो बल्लेबाजी, फील्डिंग से लेकर गेंदबाजी तक, क्रिकेट के हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया।
मीडिया की माने तो, बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने मात्र 19 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था। रैना ने 2005 में वनडे और 2006 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था। उन्होंने भारत के लिए 226 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। रैना का टेस्ट करियर अधिक सफल नहीं रहा और वह केवल 18 टेस्ट ही खेल सके। वनडे में उन्होंने 5615 रन बनाए हैं जिसमें पांच शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 में उनके बल्ले से 1604 रन निकले हैं जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतकों की मदद से 768 रन बनाए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रैना ने 2010 में वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाया था और आज भी टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। इसके अलावा रैना ने 2011 वर्ल्ड कप में भी शतक लगाया था। वह टी20 और वनडे वर्ल्ड कप दोनों में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। रैना ने अपने करियर में 15 मैन ऑफ द मैच और तीन मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड हासिल किए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें