केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO गुणवत्ता सम्मेलन को किया संबोधित

0
30
Image source: @ANI
Image source: @ANI

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह DRDO गुणवत्ता सम्मेलन में शामिल हुए और DRDO गुणवत्ता सम्मेलन को संबोधित भी किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO गुणवत्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “…इस दुनिया में कोई भी अच्छी चीज मुफ्त में नहीं मिलती है। हर चीज की कोई न कोई कीमत चुकानी पड़ती है। हमें ये कीमत कई बार प्रत्यक्ष रूप से चुकानी पड़ती है और कई बार अप्रत्यक्ष रूप से। इसी तरह मुफ्त में गुणवत्ता सुधार भी संभव नहीं है।” हम एक अच्छे विचार के साथ, एक उत्कृष्ट विचार के साथ इस मुहिम से जुड़ें, कि हम अपने defence equipment की quality को world class का बनाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है, कि DRDO का यह कार्यक्रम सफल होगा, और इस दिशा में रक्षा मंत्रालय की ओर से, तथा भारत सरकार की ओर से जिस भी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा आप रखते हैं, मैं आपको आश्वासन देता हूं कि सरकार हर संभव आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी। long term में इसका बहुत फायदा होगा; क्योंकि अच्छी quality के product के साथ-साथ एक credibility, या साख create होती है। इसलिए हमें मात्र कीमतों से ध्यान हटाकर product की quality पर और ध्यान आकर्षित करना होगा। क्योंकि जितनी अधिक product की quality increase होगी, उतनी ही अधिक हमारी equipment की मांग बढ़ेगी और भारत की साख भी international market में उसी अनुपात में बढ़ेगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here