घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को जबरदस्त तेजी दिखी। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर बंद हुए। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में एक-एक प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सितंबर के बाद पहली बार निफ्टी फिर 20 हजार के पार पहुंच गया है। बुधवार को ही पहली बार बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप चार ट्रिलियन डॉलर (333.20 लाख करोड़ रुपये) के पार पहुंचा। इस दौरान बैंकिंग, ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में मजबूती आई।
मीडिया की माने तो, वहीं आज सेंसेक्स 727 अंक बढ़कर 66,901 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 206 अंक की बढ़त रही, यह 20,096 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिली। एक्सिस बैंक और M&M टॉप गेनर्स हैं। नेस्ले और टाइटन में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें