राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि, “कल मैं अपने पैतृक गांव परौंख गया था जहां जाकर बचपन की यादें ताजा हो गयी। मुझे लगता है कि आज मैं जहां तक पहुंचा हूं उसका श्रेय उस गांव की मिट्टी, कानपुर की धरती जहां मैंने शिक्षा ग्रहण की और यहाँ के लोगों के स्नेह व आशीर्वाद को जाता है।”
उनके उक्त संदेश को President of India के ट्विटर अकाउंट @rashtrapatibhvn से ट्विट किया गया है।
News & Image Source : (Twitter) @rashtrapatibhvn