भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष-1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक अवस्थी को राज्य सरकार ने पदोन्नति देते हुए स्पेशल डीजी (शिकायत) पुलिस मुख्यालय बनाया है। अवस्थी वर्तमान में पुलिस मुख्यालय भोपाल में ही एडीजी हैं। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने आज विशेष पुलिस महानिदेशक शिकायत शाखा का कार्यभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय पुलिस कार्यों के लिए उन्हें वर्ष 2010 में राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक और वर्ष 2016 में विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था।
मीडिया की माने तो, डॉ अशोक अवस्थी की पहली पोस्टिंग सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में जबलपुर में हुई। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन, ग्वालियर एवं जबलपुर रहे। अवस्थी बालाघाट, कटनी, दमोह तथा रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं, प्रशिक्षण, एसटीएफ, शिकायत/मानव अधिकार व विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी गृहमंत्री के दायित्व का निर्वहन भी किया है। इसके अलावा पुलिस महानिरीक्षक अजाक पुलिस मुख्यालय एवं लोकायुक्त भी रहे। अवस्थी ने पुलिस उप महानिरीक्षक विसबल पुलिस मुख्यालय, एससीआरबी, छिंदवाड़ा रेंज, नाराकोटिक्स इंदौर व भोपाल रेंज के रूप में भी पदस्थ रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें