मप्र: विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत कल रविवार 3 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के एक दिन पूर्व आज सुबह जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में मॉक ड्रिल सम्पन्न हुई। मॉक ड्रिल में डाक मत पत्रों और ईव्हीएम के मतों की गिनती से लेकर राउंडवार परिणामों के सारणीयन की रिहर्सल की गई। मॉक ड्रिल का जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जायजा लिया। सौरभ कुमार सुमन ने प्रत्येक गणना कक्ष में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। पुलिस अधिक्षक आदित्य प्रताप सिंह, जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह एवं आठों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी भी इस दौरान उनके साथ मोजूद रहे। मॉक ड्रिल में डाक मतपत्रों तथा ईव्हीएम के मतों की गणना के लिये नियुक्त सभी गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्बर शामिल हुये।
जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कल रविवार 3 दिसम्बर की सुबह 8 बजे से जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन एवं कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के भवन में प्रारम्भ होगी। दोनों भवनों में चार-चार विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना अलग-अलग कक्ष में की जायेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें