Delhi: आज चार राज्यों से आए विधानसभा चुनाव परिणामों में से तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय से अपने संबोधन में कहा कि, “इन चुनाव परिणामों की गूंज सिर्फ मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरी दुनिया में सुनाई देगी।”
उन्होंने कहा कि “मैं आज विशेष रूप से देश की नारीशक्ति का अभिनंदन करूंगा। जब देश की माताएं और बहनें किसी का सुरक्षा कवच बन जाएं, तो कोई भी ताकत उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकती।”
पीएम मोदी ने यहाँ से कहा कि “भाजपा ने सेवा और सुशासन की राजनीति का नया मॉडल तैयार किया है, जिसके मूल में देश और देशवासी हैं।” उन्होंने कहा कि “भाजपा और कमल के प्रति हर राज्य के भाजपा कार्यकर्ताओं की निष्ठा और समर्पण अतुलनीय है।”
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि “विधानसभा चुनाव के नतीजों से यह बात स्पष्ट हो गई है कि देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है।” उन्होंने कहा कि “मैं आज विशेष रूप से देश की नारीशक्ति का अभिनंदन करूंगा। जब देश की माताएं और बहनें किसी का सुरक्षा कवच बन जाएं, तो कोई भी ताकत उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकती।”
News & Image Source: Twitter (@BJP4India)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #AssemblyElection2023Results
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें