विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। जो 22 दिसंबर तक चलेगा। एक दिन पहले ही तीन राज्यों में प्रचंड जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी का उत्साह बढ़ा हुआ है। इस सत्र में कुल 19 विधेयक सदन में पेश होंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें कुछ विधेयक लोकसभा तो कुछ राज्यसभा में पेश हो चुके हैं। इस सत्र में औपनिवेशिक काल के आपराधिक कानूनों के स्थान पर तीन विधेयक लाने सहित प्रमुख विधेयकों के मसौदे पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पत्रकारों से कहा कि बैठक में सरकार ने आश्वासन दिया कि वह सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा और यह 22 दिसंबर तक चलेगा जिसमें 15 बैठके होंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें