गोरखपुर में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का शुभारंभ आज सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया है। वहीं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज पंचम अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता-2023 के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह को आयोजित किया गया। सूत्रों की माने तो, सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। आज यूपी ग्रामीण खेल लीग का शुभारंभ हुआ है। यह पीएम का विजन है, जो हमारा मिशन है। प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित इस के माध्यम से यूपी में खिलाड़ियों को सम्मान मिल रहा है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की तपोभूमि गोरखपुर में आज ‘उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग’ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर ‘राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज पंचम अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता-2023’ की विजेता टीम को पुरस्कृत और सम्मानित करने का अवसर भी प्राप्त हुआ। देश-प्रदेश की सभी प्रतिभाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें