संसद का शीतकालीन सत्र दोपहर 2 बजे तक स्थगित

0
64

संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन का सत्र हंगामेदार तरीके से शुरू हुआ क्योंकि विपक्षी नेताओं ने ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ मामले और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन के लिए आचार समिति की सिफारिश पर ध्यान केंद्रित करते हुए बीजेपी सरकार के खिलाफ नारे लगाए। मीडिया की माने तो, वहीं राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। साथ ही लोकसभा की कार्यवाही भी दो बजे तक स्थगित हो गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्यसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्ज न चुकाने वालों के खिलाफ सरकार की कार्यवाही को लेकर कहा, ‘जानबूझकर डिफॉल्टरों पर कार्यवाही की जा रही है। बैंक इन डिफॉल्टरों से पैसा वापस पाने के लिए कदम उठा रहे हैं। 31 मार्च 2020 तक कुल 33,801 करोड़ रुपये की वसूली हुई। लगभग 15,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि डिफॉल्टरों से बैंकों को वापस कर दी गई, जिन पर पीएमएलए कार्यवाही की गई। 1 दिसंबर तक 15,186.64 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी द्वारा जब्त की गई है।’

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here