आज बुधवार को होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस है, इस अवसर पर देहरादून में होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतो दे कि, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, देहरादून में होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के कार्यक्रम को संबोधित कर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि- आज देहरादून में होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों का मैं हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद करता हूं। मैं सर्वप्रथम आप सभी को होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ और आपके हौसले को नमन करता हूँ। आप सभी जवान हमारे सहयोगी हैं और विभिन्न क्षेत्रों में हमें सहयोग प्रदान कर रहे हैं। राज्य में कानून व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने में आप सभी का बहुत बड़ा योगदान है। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि, हमारी सरकार आपको सहयोग देने के लिए हर प्रकार से तत्पर है। इस वर्ष हमने होमगार्ड्स के लिए सेना की तर्ज पर कैंटीन की सुविधा भी शुरू की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें