पीएम मोदी 8 दिसंबर को वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में आयोजित होने वाले ‘उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ का उद्घाटन करने के लिए देहरादून, उत्तराखंड का दौरा करेंगे। बता दे कि, पीएम मोदी उत्तराखंड में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में उद्योगपतियों से मुलाकात भी करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ पीएम मोदी के दौरे को लेकर इन्वेस्टर समिट स्थल का जायजा लिया।
मीडिया की माने तो, उत्तराखंड में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर बड़े स्तर तैयारियां की गई हैं। पीएम मोदी आठ दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए के हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वन अनुसंधान केंद्र जाएंगे जहां कार्यक्रम होना है। इस मार्ग पर करीब 1 किलोमीटर तक 1000 लोगों की मानव श्रृंखला के बीच उत्तराखंड के लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें