राजस्थान के रणथम्बोर बाघ अभयारण्य में एक नर बाघ की मृत्यु हो गई है। वन उप संरक्षक महेंद्र शर्मा ने बताया कि वन कर्मियों ने आज सलावत घाटी के पास नाले में कुंभ का शव बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद इसका अंतिम संस्कार किया गया।इसी बाघ संरक्षित क्षेत्र में पिछले महीने एक मादा चीते का बच्चा मृत पाया गया।
courtesy newsonair