हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी कमाल की एक्टिंग से इस साल अीभिनेता शाहरुख ‘पठान और जवान’ जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर मूवीज दे चुके हैं। मौजूदा समय में फिल्म ‘डंकी’ को लेकर शाहरुख खान का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। मीडिया की माने तो, वहीं ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग आज से विदेशों में शुरू हो चुकी है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसने दर्शकों को इसकी रिलीज को लेकर और उत्साहित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, इस बीच यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग से जुड़ा अपडेट साझा किया है। यशराज फिल्म्स के मुताबिक विदेशों में ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो गई है। वर्ल्डवाइड ये फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यशराज फिल्म्स की तरफ विदेशों में शाहरुख खान की इस फिल्म की टिकटों की सेल आज यानी 7 दिसंबर से शुरू कर दी गई है।
YRF to distribute #Dunki in international markets. #Dunki releasing worldwide in cinemas on 21st December 2023. #YRFInternational | @RedChilliesEnt | @RHFilmsOfficial pic.twitter.com/nHL5L2P4L0
— Yash Raj Films (@yrf) December 7, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें