पीएम मोदी ने आज ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बातचीत की। उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत कर कहा कि, “मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि बड़ी संख्या में लोग ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।” देशभर के गांवों में करोड़ों परिवारों को हमारी सरकार की किसी न किसी योजना से लाभ जरूर हुआ है और जब ये लाभ किसी को मिलता है तो उसका आत्मविश्वास बढ़ता है। जीवन जीने की एक नई ताकत आती है।
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल बातचीत करते हुए कहा, “मेरे लिए इस देश का हर गरीब मेरे लिए वीआईपी है। हाल ही में विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित हुए। नतीजे बताते हैं कि लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है। मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने मेरी गारंटी पर भरोसा दिखाया। कुछ राजनीतिक पार्टियों को यह समझ नहीं आ रहा है कि झूठे वादों से उन्हें कुछ नहीं मिल सकता। ‘चुनाव सोशल मीडिया पीआर नहीं जनता के बीच जा कर जीतना होता है’, चुनाव जीतने से पहले जनता का दिल जीतना जरूरी होता है।’ बता दें कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा के सोहना से जुड़े। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई अन्य नेता-कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़े।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें