जबलपुर: पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के भोपाल-इटारसी रेल खण्ड पर बरखेड़ा-बुदनी स्टेशन के मध्य 26.50 किलोमीटर रेल लाइन तिहरीकरण का आज शनिवार 09 दिसम्बर को रेल संरक्षा आयुक्त, मध्य वृत्त, मुम्बई मनोज अरोरा द्वारा संरक्षा की दृष्टि से सघन निरीक्षण किया गया। पश्चिम मध्य रेल जनसम्पर्क विभाग के सूत्रों के अनुसार इस निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने इस रेल खंड पर संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओ.एच.ई.लाइन, सम्बद्ध उपकरण, तथा सिग्नलिंग आदि का विस्तार से निरीक्षण किया एवं उनकी कार्य क्षमता को परखा।
इस दौरान बरखेड़ा से बुदनी के मध्य तिहरीकरण रेल लाइन पर विद्युत इंजन से स्पीड ट्रायल किया गया। कार्य की गुणवत्ता और स्पीड ट्रायल से संतुष्ट होकर इस खण्ड पर 75 कि.मी. प्रति घंटे की गति से गाड़ी चलाने की अनुमति दी गई है।
निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल देवाशीष त्रिपाठी, पश्चिम मध्य रेल, मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मनोज कुमार अग्रवाल, मुख्य इंजीनियर (सामान्य) आर. के. राजपूत, भोपाल मंडल से वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी, रेल निकास निगम लिमिटेड से कार्यकारी निदेशक, मुख्य परियोजना प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस खंड में 13 प्रमुख पुल, 49 लघु पुल एवं 7 सुरंगों का निर्माण किया गया है। यह रातापानी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी होने के कारण निर्माण में वाइल्ड लाइफ बोर्ड की सभी शर्तों का पालन किया गया है। यह क्षेत्र इको सेंसटिव जोन के अंतर्गत आता है।
पश्चिम मध्य रेलवे का भोपाल-इटारसी मार्ग भारतीय रेलवे का एक महत्वपूर्ण और व्यस्त रेलखंड है, जो बड़ी संख्या में यात्री, यातायात और माल यातायात संचालित करता है। यह उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम ट्रंक मार्गों पर कार्य करता है।
पश्चिम मध्य रेल में बीना-भोपाल-इटारसी रेलखण्ड पर बीना से इटारसी तीसरी रेल लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। इस तीसरी रेल लाइन के चालू हो जाने से गाड़ियों की गति बढ़ने के साथ ही क्षेत्र की प्रगति होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें