महिला क्रिकेट में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर शनिवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया। इंग्लिश गेंदबाजों के आगे भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। स्मृति मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत, शेफाली जैसी दिग्गज बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और भारत की पूरी टीम को 16.2 ओवर में महज 80 रन पर समेट दिया। भारत के लिए सर्वाधिक 30 रन जेमिमा रॉड्रेगिज ने बनाए। लेकिन उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 10 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। इंग्लैंड ने लक्ष्य को 11.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया। इंग्लैंड टीम की ओर सर्वाधिक 25 रन एलिस कैप्सी ने बनाए। भारतीय टीम के लिए रेणुका और दीप्ति ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #INDvsENG #ENGvsIND
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें