केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी। जानकारी के अनुसार, इस दौरान उन्होंने नए टर्मिनल भवन का निरीक्षण भी किया। राजमुंदरी एयरपोर्ट का विस्तार 350 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इस टर्मिनल बिल्डिंग का कुल क्षेत्रफल 21094 वर्गमीटर हो जाएगा जो पीक आवर्स के दौरान 2100 यात्रियों और सालाना 30 लाख यात्रियों को सेवाएं दे पाएगा।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजमुंदरी भारत के तेजी से बढ़ते शहरों में से एक है और आंध्र प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी है। राजमुंदरी एयरपोर्ट 1223.46 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। राजमुंदरी वर्तमान में तीन शहरों यानी हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु से जुड़ा हुआ है और प्रति सप्ताह 126 उड़ानों की आवाजाही संभालता है। हवाई अड्डे का वर्तमान टर्मिनल भवन 4065 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। जो व्यस्त समय के दौरान 225 यात्रियों और सालाना चार लाख यात्रियों की सेवा करने में सक्षम है। एयरपोर्ट पर दो एटीआर-72 और चार ए-320 की पार्किंग का इंतजाम है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें