मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में पारा लगातार शून्य से नीचे बने रहने और अन्य पहाड़ी राज्यों में हिमपात के चलते उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में आने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक, रात में तापमान घटने और पछुआ हवाओं की वजह से अगले कुछ दिनों में यूपी-दिल्ली में कंपकपाने वाली सर्दी पड़ेगी। साथ ही,अगले दो दिन आठ राज्यों में कोहरा भी अपना असर दिखाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि, मौसम विभाग के मुताबिक, प. बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 11-12 दिसंबर को घना कोहरा छाने का अनुमान है। इधर, दिल्ली में 12 साल बाद 10 दिसंबर सबसे ठंडा दिन रहा। इससे पहले, 2011 में 10 दिसंबर को दिल्ली का अधिकतम पारा 23 डिग्री सेल्सियस था। रविवार को दिन में तापमान 23.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। उधर, मौसम विभाग केंद्र श्रीनगर के अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में रविवार को न्यूनतम पारा माइनस 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, बारामुला के प्रसिद्ध हिलस्टेशन गुलमर्ग का न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 डिग्री नीचे रहा। मौसम विभाग ने 16 दिसंबर तक बादल छाए रहने और शुष्क मौसम की संभावना जताई है। ठंड से कोई राहत नहीं मिलेगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी में पारे में तीन से पांच डिग्री की गिरावट के साथ सर्दी के तेवर तीखे होने लगे हैं। बरेेली में रात का पारा 7 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। मुजफ्फरनगर में पारा 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अगले 48 घंटे में पारे में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। 15 और 16 दिसंबर को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें