वर्ष 2006 में वाराणसी में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में सोमवार को गाजियाबाद की सेशन कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। धमाकों के दोषी आतंकी वलीउल्लाह को एक मामले में फांसी की सजा सुनाई गई है। वहीं दूसरे मामले में उम्र कैद की सजा मिली है। वलीउल्लाह को 16 साल बाद मिली सजा। सेशन कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।
16 वर्ष पहले हुए बम धमाकों में लगभग 18 लोगों की जान गई थी। धमाकों में 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे। जिला प्रशासन के वकील राजेश शर्मा ने आतंकी को दोषी करार दिए जाने पर कहा कि वलीउल्लाह को IPC की कई धाराओं के तहत दोषी करार दिया गया है।