भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज रविवार (10 दिसंबर) को समाप्त हुई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की। इस तरह इंग्लैंड ने 2-1 के अंतर से सीरीज को अपने नाम किया। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय टीम को पिछले दो मैचों में हार मिली थी। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज का समापन किया है।
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम 20 ओवर के बाद 126 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 127 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। गेंदबाजी में सायका इशाक और श्रेयंका पाटिल ने तीन-तीन विकेट लिए। श्रेयंका को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें