Happy Birthday Rajinikant: 10 सालों में 100 से ज्‍यादा फिल्में कर चुके है साउथ अभिनेता रजनीकांत

0
141

साउथ सुपरस्‍टार रजनीकांत का जन्म 12 दिसम्बर 1950 को बेंगलुरु के एक मराठी परिवार में हुआ था। रजनीकांत आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। रजनीकांत आज 73 साल के हो गए है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर उन्होंने सिनेमा की दुनिया में बड़ा नाम कमाया है। साउथ के थलाइवा को दुनियाभर में उनके अलग-अलग स्टाइल और शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। रजनीकांत दक्षिण भारतीय फिल्मों में ही नहीं बल्‍कि बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, रजनीकांत की साल 1978 में आई फिल्म ‘बिल्ला’ सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। ये बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। आपको बता दें कि ये अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म ‘डॉन’ का रीमेक थी। साल 1982 में इन्हें पहली बार ‘मुंदरू मुगम’ के तमिल नाडु गवर्नमेंट ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया था। इसके बाद फिल्म ‘बाशा’ से वो सुपरस्टार बने थे, जिसे 1995 में रिलीज किया गया था। वहीं, एक्टर की फिल्म ‘शिवाजी’ उनकी पहली हिंदी डब फिल्म थी, जिसने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया था। उन्होंने 10 सालों के करियर में 100 से ज्यादा फिल्में की थी। उनकी फिल्‍मों में चंद्रमुखी, शिवाजी: द बॉस, रोबोट, जेलर, अन्नात्थे, दरबार, पेट्टा, 2.0, काला, कबाली जैसी फिल्‍में शामिल है।

रजनीकांत को साल 2016 में पद्म विभूषण और 2000 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके अलावा 1984 और 2011 में तमिलनाडु स्टेट गवर्नमेंट अवार्ड से नवाजा गया। वहीं 1984, 1985, 1988, 1991, 1992,1993, 1995 में  तमिलनाडू स्टेट फिल्म अवार्ड भी मिले। बता दें कि रजनीकांत मूल रूप से मराठी हैं। उन्होंने हिन्दी, कन्नड़, अंग्रेजी, बंगाली और मलयालम फिल्मों में अभिनय किया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here