राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लग गई है। राजस्थान में चुनावी नतीजों के नौ दिन बाद सीएम का नाम फाइनल हुआ है। भजनलाल शर्मा संगानेर विधानसभा सीट से विधायक है और पहली बार विधायक बनकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विधायक दल की बैठक में उनके नाम का ऐलान किया गया। इससे पहले राजस्थान पहुंचे केंद्रीय पर्यवेक्षको ने प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से बातचीत कर उनकी राय जानी थी, इसके अलावा पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से भी बातचीत की थी। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है। यहां पार्टी ने 199 सीटों में से 115 पर जीत हासिल की है। इस जीत के बाद से ही यहां सीएम को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे हालांकि विधायक दल की बैठक में हुए फैसले ने सभी कयासों और अटकलों पर विराम लगा दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें