भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कभी कश्मीर, कभी पंजाब और राजस्थान में बॉर्डर से लगे हुए क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से साजिश रचते रहता है।
BSF ने कल रात कनाचक इलाके में एक ड्रोन गतिविधि देखी और उस पर फायरिंग कर दी। यह ड्रोन फायरिंग से नीचे आ गिरा जिससे पाकिस्तान की इस नापाक साजिश का खुलासा हो गया। इस ड्रोन में 3 टिफिन थे, जिनमें आईईडी भरा हुआ था। इसके साथ ही इन बमों में अलग-अलग समय पर टाइमर भी सेट किए गए थे। सुरक्षाबलों ने विशेषज्ञों की सहायता से आईईडी को डिएक्टिवेट कर दिया जिससे होने वाली किसी भी प्रकार की घटना को बचा लिया गया। इस प्रकार के मामले लगातार सुरक्षाबलों की चिंता बढ़ा रहे हैं। जमीन के साथ अब आसमान पर भी सुरक्षाबलों को नजर रखनी पड़ रही है।
इस घटना के तुरंत बाद पुलिस बल को तैनात किया गया। बीएसफ ने बताया है कि ड्रोन से जुड़े पेलोड को नीचे लाया गया। पेलोड में बच्चों के टिफिन बॉक्स के अंदर तीन चुंबकीय आईईडी पैक किए गए थे, जिसमें अलग-अलग समय के लिए टाइमर सेट किया गया था। आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है और मामला दर्ज किया गया है।
विगत कई वर्षों से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब ड्रोन्स के माध्यम से जम्मू-कश्मीर और पंजाब में हमले करने और विस्फोटक गिराने की कोशिशें की गई है। ऐसा ही एक मामला सोमवार देर रात कनाचक इलाके में सामने आया है।