मां वैष्णो देवी के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब भैरो घाटी के लिए रोपवे सुविधा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। शुरू में 2000 यात्रियों की ऑनलाइन बुकिंग होगी। बाद में यह संख्या बढ़ाई जाएगी। भवन से पैसेंजर रोपवे की प्रति घंटा 800 लोगों को ले जाने व ले आने की क्षमता है। यह 8 से 10 घंटे तक संचालित होता है। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को इस सुविधा का शुभारंभ किया। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि श्राइन बोर्ड यात्रियों बेहतर तथा आधुनिक सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध है ताकि उनकी यात्रा आरामदायक तथा बिना किसी बाधा के पूरी हो। रोपवे के टिकट ऑनलाइन पोर्टल के जरिये मिलेंगे। पहले यह सुविधा काउंटर से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्राप्त होती थी।
इस सुविधा से न केवल यात्रियों को सहूलियत होगी, बल्कि मां वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के खर्च में भी कमी आएगी। इस दौरान उप राज्यपाल को नए वैष्णवी भवन, ककरयाल में मेडिकल कॉलेज, ताराकोट से सांझीछत तक पैसेंजर रोपवे सुविधा, सांझीछत से सांझीछत तक ट्रैक को चौड़ा करने तथा भैरो घाटी में नए लंगर सुविधा की प्रगति के बारे में बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने जानकारी दी। उप राज्यपाल ने श्राइन बोर्ड के पंचांग 2024 तथा डायरी का लोकार्पण किया।
Inaugurated online booking facility for passenger ropeway from Shri Mata Vaishno Devi Bhawan to Bhairon Ji for the convenience of the pilgrims. Also, released Panchang Calendar 2024 and diary of Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board. pic.twitter.com/HTqjTTP2NH
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) December 12, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें