बहुराष्ट्रीय शांति सेना अभ्यास कल मंगोलिया में शुरू हुआ। इस अभ्यास में भारत समेत 16 देशों की सैनिक टुकडि़यां भाग ले रही हैं। मंगोलिया के राष्ट्रपति उखनागिन खुरेलसुख ने इस अभ्यास का उद्घाटन किया।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व लद्दाख स्कॉउट की एक टुकडी कर रही है। 14 दिन के इस अभ्यास का उद्देश्य सैनिक संबंधों को आगे बढ़ाना, शांति अभियानों में सहयोग देना और प्रतिभागी देशों में सैन्य तैयारियों का जायजा लेना है। यह सैन्य अभ्यास सहभागी देशों के बीच रक्षा सहयोग का स्तर बढ़ाएगा।
Courtesy newsonair