बालीवुड अभिनेता राजकुमार राव गुरुवार को बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे। मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचकर फिल्म अभिनेता राजकुमार राव ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और गृह शांति पूजन कराया। बता दें कि इस दौरान राजकुमार राव के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी। मीडिया की माने तो, राजकुमार राव ने करीब तीन घंटे मंदिर में बिताए। भगवान महाकाल के दर्शन और अभिषेक के साथ उन्होंने विशेष पूजन भी करवाई।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकुमार राव की फिल्म स्त्री-2 की शूटिंग इंदौर के आसपास के क्षेत्रों में होना है, जिसके लिए वह इंदौर पहुंचे हैं। उन्होंने सबसे पहले महाकाल मंदिर आकर दर्शन किए। उन्होंने इस दौरान कहा कि, कई दिन से इच्छा थी कि महाकाल के दर्शन मिल जाएं। आज मेरा सौभाग्य था और मेरी इच्छा पूरी हुई। आगे भी यहां आता रहूंगा। बता दें कि, स्त्री-2 हॉरर कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म 2018 में आई स्त्री का सीक्वल है। इस फिल्म में लीड रोल में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज कपूर हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें