Happy Birthday Geeta Phogat: कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी गीता फोगाट

0
122

भारतीय महिला पहलवान गीता फोगाट आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। गीता फोगाट का जन्म 15 दिसंबर 1988 को हरियाणा के भिलाई में हुआ था। जानकारी के मुताबिक, कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली गीता पहली भारतीय पहलवान हैं। भारत में 2010 में खेले गए इस खेल के बड़े मंच पर गीता ने गोल्ड मेडल हासिल कर भारत का झंडा लहराया था। भारत के लिए गीता ने कई सारे मेडल जीते और देश का नाम दुनिया में रोशन किया।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली गीता फोगाट के ऊपर ‘दंगल’ फिल्म भी बनी है। अभिनेता खान की यह फिल्म साल 2010 में गीता के कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल जीतने पर आधारित थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी और दर्शकों ने इसको भरपूर सराहा था। भारतीय महिला पहलवान गीता फोगाट ने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक, 2012 वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक, एशियन गेम्स 2012 और 2015 में भी कांस्य पदक अपने नाम किया। अपने मेहनत और जज्बे के साथ-साथ पिता की कोचिंग की बदौलत गीता ने जालंधर में साल 2009 में आयोजित राष्ट्रमंल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता। साल 2010 में दिल्ली के राष्ट्रमंडल खेलों में फ्री स्टाइल महिला कुश्ती के 55 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here