बिहार सरकार के भगीरथ प्रयास को अंतिम रूप देने सीएम नीतीश कुमार ने आज नवादा सदर प्रखंड के पौरा गांव पहुंचे। सीएम ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘गंगाजल आपूर्ति योजना’ के दूसरे चरण की शुरुआत नवादा से की। नवादा सदर प्रखंड अंतर्गत पंचायत पौरा में ‘गंगाजल आपूर्ति योजना’ का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सदर प्रखंड के पौरा गांव में ‘गंगाजल आपूर्ति योजना’ के तहत बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया। इसमें सीएम के साथ जल संसाधन मंत्री सह सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री संजय झा, जिला के प्रभारी मंत्री समीर महासेठ समेत विभागीय सचिव और अपर मुख्य सचिव उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन के क्रम में शिव मंत्र के साथ आरती उतारी। इस दौरान उन्होंने योजना को लेकर बनाई गई फिल्म भी देखी। पौरा से नवादा शहर 15 किमी दूर है। उन्होंने इस दौरान शहर तक गंगा का पानी पेयजल के रूप में पहुंचाने की योजना का लोकार्पण किया। पहले चरण में नवादा नगर के 17 वार्डों के 13 हजार 500 घरों में पानी पहुंचेगा। शहर में चार प्याऊ भी बनाए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभागीय अभियंताओं को भी सम्मानित किया। उन्होंने यहां घूम-घूमकर पूरी योजना का निरीक्षण किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें