जयनगर से मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस की एसी बोगी में आज अचनाक आग लग गई। हादसा बिहार के मधुबनी में हुआ। मीडिया की माने तो, जयनगर से मुंबई जानेवाली पवन एक्सप्रेस के एसी टू टायर कोच में आग लग गई है। आग लगते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन मुंबई जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। बता दें कि, एक बजे ट्रेन के खुलने का समय था। इससे पहले की ट्रेन रवाना होती, उसके कोच में आग लग गई। आग लगते ही आनन फानन में यात्रियों को खिड़की तोड़कर सुरक्षित निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बोगी से बाहर निकलने के बाद यात्रियों के चेहरे पर डर साफ देखा जा सकता था। जयनगर में एक बड़ा ट्रैन हादसा होते-होते रह गया। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मामले की जांच चल रही है। बताते चले कि, ट्रेन अगले मधुबनी स्टेशन के लिए रवाना हो गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें