प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बेंगलुरु उपनगरीय रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 15 हजार करोड़ रुपये लागत की यह परियोजना रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के माध्यम से बेंगलुरु शहर के उपनगरों को जोड़ेगी। इस रेल परियोजना के 2026 तक पूरा होने की संभावना है। इसका नेटवर्क बेंगलुरु के छह दिशाओं के 57 स्टेशनों के साथ 148 किलोमीटर के दायरे में फैला होगा। इन दिशाओं में मैसुरू की ओर कंगेरी, तुमकुरू की ओर चिक्काबनावरा, डोडाबल्लापुरा की ओर राजनकुंटे, कोलार की ओर देवनहल्ली और बांगरपेट की तरफ व्हाईटफील्ड शामिल हैं। प्रधानमंत्री, मैसूरू में 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भी भाग लेंगे।
courtesy newsonair