पश्चिमी सिंहभूम जिला के मंझारी प्रखंड अंतर्गत रोलाडीह पंचायत स्थित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण में शनिवार को ‘‘आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचेंगे। इसकी तैयारी जिला प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करने के साथ ही राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली योजनाओं से जुड़ी परिसंपतियों का वितरण भी करेंगे। मीडिया की माने तो, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, ग्रामीण विकास विभाग मंत्री झारखंड सरकार आलमगीर आलम व जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन समेत अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के मंझारी आयेंगे। वे यहां मंझारी उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां ग्रामीणों के बीच परिसंपत्तियों के वितरण के साथ करोड़ों की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शनिवार हेलीकॉप्टर से मंझारी पहुंचेंगे। करीब तीन घंटे कार्यक्रम में रहेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर करीब 3:15 बजे रांची लौट जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें