रायपुर रेलवे स्टेशन में नया फुट ओवरब्रिज बनाया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण आज सांसद सुनील कुमार सोनी ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत और रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार, पहले दुर्ग और बिलासपुर छोर पर फुट ओवरब्रिज थे, इसलिए ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही थी, इसे ध्यान में रखकर नया फुट ओवरब्रिज बनाया गया है। फुट ओवरब्रिज का लोकार्पण करने के बाद सांसद सुनील सोनी ने कहा कि, “अब रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट से भी बेहतर है। उन्होंने कहा कि, रायपुर लोकसभा में 8 स्टेशन है, सब का काम तेजी से होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें