राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सोमवार को पश्चिम बंगाल पहुंची। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां आईआईटी खड़गपुर के 69वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुई और समारोह को संबोधित किया।
मीडिया की माने तो, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा, हमारे आईआईटी प्रणाली की पूरी दुनिया में एक साख है। IITs को प्रतिभा और प्रौद्योगिकी का incubation centre माना जाता है। आईआईटी खड़गपुर ने अपने लगभग 73 वर्षों के सफर में अनेकों अद्वितीय प्रतिभाओं को तराशा है। आपके संस्थान को देश का पहला आईआईटी होने का गौरव भी प्राप्त है। विश्व की प्राचीनतम ज्ञान परंपरा वाले इतने विशाल देश का एक भी शिक्षण संस्थान विश्व के 50 शीर्ष शिक्षण संस्थानों में नहीं है, यह मंथन करने का विषय है। श्रेणी की दौड़ अच्छी शिक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है। लेकिन अच्छी श्रेणी न केवल दुनिया भर के विद्यार्थियों और अच्छे संकाय को आकर्षित करती है बल्कि देश के सम्मान में भी वृद्धि करती है। आगे उन्होंने कहा कि, ”आप अपने पेशेवर जीवन में तो उत्कृष्टता हासिल करें ही, साथ ही अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन भी करें। आप सदैव याद रखें कि आपका हर विचार, हर स्वप्न और हर कदम, मानवता की बेहतरी के लिए समर्पित हो।”
President Droupadi Murmu graced 69th convocation of IIT Kharagpur. The President said that Institutions like IIT Kharagpur will have to play an important role in making 21st century, the India's century through innovation and technology.https://t.co/aWq1zHtVw0 pic.twitter.com/l2Gn0sHdmI
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 18, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें