फिल्म ‘फाइटर’ भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। दर्शक बेसब्री से इस एक्शन फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने पहली बार साथ काम किया है। मेकर्स फिल्म का टीजर और पहला गाना जारी कर चुके हैं। कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म का पार्टी सॉन्ग ‘शेर खुल गए’ लॉन्च किया था। मीडिया की माने तो, वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना ‘इश्क जैसा कुछ’ की रिलीज डेट की जानकारी साझा की हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऋतिक रोशन ने आज अपने ऑफिशियल एक्स पर फाइटर के दूसरे गाने ‘इश्क जैसा कुछ’ का पोस्टर शेयर करते हुए फुल सॉन्ग की डेट का अनाउंसमेंट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ”इश्क जैसा कुछ’ गाना 22 दिसंबर को रिलीज होगा।’ समुद्र के किनारे दोनों स्टार ने स्माइल करते हुए रोमांटिक पोज दिया है। सिद्धार्थ आनंद ‘फाइटर’ का निर्देशन कर रहे है। ‘फाइटर ‘अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
Song out on 22nd December.#Fighter #FighterOn25thJan #FighterMovie pic.twitter.com/iHsmHLu1M7
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 19, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



